‘मिल के हुआ करती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब तो हालत कुछ यूं है कि डर डर के गले मिला करते हैं !’
चुनावी आंधियों के चलते इंटरनेट पर चारों ओर नफ़रत भरी पोस्टस का बेलगाम ट्रैफिक देख कर बहुत व्यथित है मन !
क्या हम लोग अपने देश में इंटरनेट के माध्यम से आपसी एकता के इसी भाव को लेकर भाईचारा कायम नहीं कर सकते या फिर सब कुछ हमारे नेता ही तय करते रहेंगे ?
सच में कभी कभी खुदपर ही शर्मसार हो जाती हूं जब पुरुषों के साथ साथ कुछ महिलाओं को भी इंटरनेट पर इस नफरत भरे माहौल की हवा में और ज़हर घोलते हुए देखती हूं !
नफरत भरी पोस्टस शेयर करना और हद दर्जे की ओछी भाषा का इस्तेमाल इतना ज़रूरी है क्या ?
काश कुछ सकारात्मक पोस्टस भी शेयर की जाती ताकि इस चुनावी अंधड़ की मार झेलते देश को कुछ राहत की सांस मिलती !
#proudtobeindian
#mybeautifulcountry #unityindivercity
#respectall #spreadlove #postgood #sharepositiveposts
#dontbeapoliticalfool
#itcell #spreadinghates
0 Reviews
