• Register as an Author at स्त्रीRang
  • Login
  • March 22, 2023

पुरखिन बेटियां

पुरखिन

सर्दियों की शाम घर लौटकर
मुंह हाथ धोते पिता का
जब हाथ पकड़ कमीज़ की
आस्तीन जरा सी ऊपर कर
कहती हैं “भिगो मत लेना !”
तब पुरखिन होती हैं बेटियां!

बुखार में बेसुध पड़ी माँ के
माथे को हाथ से सहलाती
देह के ताप का अँदाजा लगा
अचानक उठ खड़ी हो,
तेलबत्ती कर,
होंठों से मंत्र बुदबुदाती
माँ की जब नजर उतारती हैं ,
तब पुरखिन होती हैं बेटियाँ!

छोटे भाई की बहती नाक पोंछ
ज़रा सा नमक-अदरक चटा
जब सर्दी को धमका दूर भगाती हैं,
तब पुरखिन होती हैं बेटियाँ!

मायके से विदा होते,
माँ के गले लग
उनकी आँख पोंछते ,
जब पीठ पर हल्की सी धौल जमा
रुखाई से खुद को अलग करती हैं,
तब पुरखिन होती हैं बेटियाँ!

भाई भतीजियों के शुभ को
किवाड़ पर सतिए काढ़ती,
देहरी पर मंतर-तंतर करती
जब धागे बाँध मनौती करती हैं,
तब पुरखिन होती हैं बेटियाँ!

Sugyata सुजाता

daughtersday #deshkibeti #देशकीबेटी

23 जनवरी 2021
चित्र साभार अनुप्रिया
Copyright streerang

0 Reviews

Write a Review

Share This

Sugyata

Read Previous

कविता

Read Next

मकान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *