पिता की अनुपस्थिति में
माँ सो नहीं पाती
माँ की अनुपस्थिति में
पिता अख़बार नहीं देखते
और नहीं पीते चाय !
पिता की अनुपस्थिति में
माँ की आँखे दहलीज पर
पसरी रहती,
माँ की अनुपस्थिति में
पिता बेचैनी ओढ़े
चहलकदमी करते बाहर !
पिता की अनुपस्थिति में
माँ का दिन न उगता
माँ की अनुपस्थिति में
पिता की साँसें डूबी रहती!
दोनों की अनुपस्थिति में
घर लगने लगता वीरान
और रह जाता केवल मकान !